केरल बाढ़: 28 और 29 अगस्त को राहुल गांधी का दौरा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात - Indian हिंदी न्यूज

Indian Hindi News You the Latest news and Video from the Hindi .Top Breaking News Studio in India.Stay turned to the Latest news stories from India. hindiakhabarnews

Breaking

Admission Open for B.tech JIET SAT

Ads Bilboard

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 27, 2018

केरल बाढ़: 28 और 29 अगस्त को राहुल गांधी का दौरा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में आई सदी की सबसे भीषण बाढ़ को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी चार दिवसीय यूरोप यात्रा के संपन्न होने के बाद रविवार रात भारत वापस लौट रहे हैं. इसके बाद वह बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा करेंगे. राहुल गांधी मंगलवार को केरल पहुंचेंगे और दो दिन तक वहां रहेंगे. राहुल 28 अगस्त को चेंगानूर, आलप्पुषा और अंगमाली का दौरा करेंगे. वहीं 29 अगस्त को वह वायनाड जिले का दौरा करेंगे.

इस दौरान राहुल गांधी राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह राज्य को हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे.



: Congress President Rahul Gandhi to arrive in Thiruvananthapuram on 28th August to visit flood-hit regions in the state including Chengannur, Alappuzha and Angamaly. Rahul Gandhi will visit flood-affected areas in Wayanad district on 29th August. (File pic)



बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में आई सदी की सबसे भीषण बाढ़ को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग की थी, हालांकि सरकार ने उनकी यह मांग खारिज कर दी. केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम ने कहा कि ‘आपदा प्रबंधन कानून 2005’ में ऐसा करने का प्रावधान नहीं है. सरकार ने केरल बाढ़ को 'गंभीर प्राकृतिक आपदा' माना है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का चार दिवसीय यूरोप दौरा भारी विवादों से भरा रहा है. जर्मनी और ब्रिटेन में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हालांकि बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा था कि राहुल गांधी केरल में जाकर देखें कि आरएसएस कार्यकर्ता किस तरह से लोगों की सहायता कर रहे हैं.

केरल में स्थिति अब सामान्य होनी शुरू हो चुकी है, हालांकि अब भी लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. रविवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केरल में बाढ़ की वजह से अबतक 302 लोगों की मौत हो चुकी है और 4.62 लाख लोग 1435 राहत शिविरों में हैं. हालांकि जिन इलाकों में सफाई का काम पूरा हो चुका है वहां के लोगों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: केरल में मरने वालों की संख्या 300 पार, सीएम ने सभी मलयाली लोगों से मांगा एक महीने का वेतन

No comments:

Post a Comment

Ads 02




Ads 01

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here


Pages