जोधपुर में 390 कोरोना संक्रमित, अब तक 7 लोगों की हो चुकी है मौत
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, इसके चलते जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज की ओर से वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया जा रहा है. हाल ही में शहर से 25 किलोमीटर दूर झंवर रोड पर कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था और अब एमडीएम अस्पताल की जगह महात्मा गांधी अस्पताल को डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि शहर के हार्ट में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल को डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल बनाने पर विवाद खड़ा हो रहा है. जोधपुर शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है. शहर में अब तक लगभग 390 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं वही कोरोना से 7 मौत भी हो चुकी है.
No comments:
Post a Comment