कुम्हार प्रजापति समाज की विशाल जनरल आम महापंचायत कल समाज के राष्ट्रीय स्तर के मुख्य शक्ति केंद्र झालामंड स्थित श्री श्रीयादे माता पावन धाम में आयोजित होगी मंत्री गोयल का टिकट कटने एवं जोधपुर संभाग में भाजपा द्वारा प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर समाज में आक्रोष समाज के मुख्य संरक्षक गोवर्धनराम जगरवाल एवं राजस्थान कुमार प्रजापति महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष अशोक झालामंड के नेतृत्व में बैठक होगी कुमार प्रजापति समाज जोधपुर द्वारा कल दिनांक 16 11 2018 शुक्रवार को प्रातः 09:00 बजे झालामंड स्थित श्री श्रीयादे माता पावन धाम पर आम महापंचायत आयोजित होंगी इस बैठक को लेकर आज जोधपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं गांव में दौरा कर प्रजापति बंधुओं से चर्चा करेगा समाज के अशोक झालामंड ने कहा है की जैतारण में 55000 कुमार मतदाता है लूणी में 35,000 जोधपुर शहर में 25000 सरदारपुरा में 15000 सूरसागर में 14000 सिवाना में 27,000 मतदाता है इसके साथ ही संभाग एवं प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छी खासी संख्या है सदियों के बाद समाज एकजुट होकर एक स्वर जयपुर से जोधपुर खड़ा हुआ है प्रदेश में समाज की 6500000 जनसंख्या होने के बावजूद समाज की अनदेखी हुई इससे समाज आहत हुआ समाज की अब सर्वमान्य आम महापंचायत कल आयोजित होगी समाज अब किसी भी तरह से शोषित नहीं होगा समाज अब पूरे प्रदेश में हवा का रुख देखकर राजनीतिक निर्णय लेगा इस आम महापंचायत में समाज के सभी युवाओं बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया है इस महापंचायत में समूचे जोधपुर जिले से समाज बंधु उपस्थित होंगे एवं इस महापंचायत का मुख्य फॉक्स जोधपुर जिले की लूणी विधानसभा क्षेत्र एवं जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र पर रहेगा दोनों विधानसभा क्षेत्र कुमार प्रजापति समाज बाहुल्य है संपर्क करें ! अवसर परजोधपुर जिले की लूणी सहित जोधपुर शहर, सरदारपुरा, सूरसागर ,ओसिया ,बिलाड़ा ,भोपालगढ़ ,शेरगढ़ ,लोहावट , फलोदी सहित संपूर्ण जोधपुर जिले से विधानसभा क्षेत्र अनुसार समाज के प्रतिनिधि विशाल महापंचायत में भाग लेंगे ! इस हेतु समाज ने आज संपूर्ण जोधपुर जिले विभिन्न गांवों में लूणी, गुजरा वास ,बोरावास, नांदड़ी , पाल ,सालावास , सांगरिया , बिरामी गुजरावास ,,वार्ड नंबर 27,, वार्ड नंबर 25 ,,वार्ड नंबर 41,,नईसड़क,, वार्ड नंबर 42 वार्ड नंबर 43,, सूरसागर ,,माणक चौक,, सरदारपुरा, वार्ड नंबर 26 ,,वार्ड नंबर 31 ,,बासनी,,कुड़ी भगतासनी एवं सभी प्रजापति समाज क्षेत्रों में एवं जोधपुर शहर के सभी वार्डों में घूमकर रणनीति तैयार करी !! वर्तमान में भी इस महापंचायत के लिए जोधपुर के सभी क्षेत्रों में बैठकर लगातार चल रही हैं !!
अशोक झालामंड 9521644332. 9929120052
No comments:
Post a Comment